डिंडौरी: बसनिया गांव: खेतों में फसल के बीच पानी की सप्लाई लाइन बिछाने से किसान परेशान
बसनिया गांव में पानी की सप्लाई लाइन खेतों के बीचो-बीच बिछाई जा रही है जिससे किसान परेशान है । दरअसल किसान मोतीलाल ने गुरुवार दोपहर 2:30 बजे मीडिया को जानकारी देते ही बताया कि पाइपलाइन खेतों के बीचो-बीच बिछाई जा रही है जिससे रबि की फसल का नुकसान होगा और मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है किसान ने प्रशासन से फसल कटने के बाद सप्लाई लाइन बिछाने के गुहार लगाई।