जालौर: जालौर के बिशनगढ़ में ज्वेलरी व्यापारी की कार में लगी आग, ₹3 लाख 60 हजार जलकर हुए राख
Jalor, Jalor | Sep 17, 2025 जालौर जिले के बिशनगढ़ थाना इलाके में मंगलवार देर रात को ज्वेलरी व्यापारी की चलती कार में आग लग गई। आग का गुब्बार उठते देख लोगों ने भाग कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। आगजनी में कार में रखे 3 लाख 60 हजार रुपए जलकर राख हो गए।थाने के हेड कांस्टेबल नारायण लाल ने बुधवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि जांच शुरू की गई है।