सेपउ: दुकान में सेंध लगाकर चोरी, नगदी सहित अन्य सामान किया गया पार
Sepau, Dholpur | Sep 23, 2025 कौलारी थाना क्षेत्र के गांव जागीरपुरा कुशवाहा में बीती रात को एक पक्की दुकान में सेंध लगाकर एक बोरी सरसों, कुछ स्वर्ण चांदी के आभूषण सहित दुकान में रखें 12 हजार रुपये चोर चुराकर ले गए। चोरी होने की जानकारी मंगलवार सुबह दुकान खोलने पर हुई। पीड़ित दुकानदार रतनलाल कुशवाहा ने बताया कि सुबह दुकान खोलते ही कुछ सामान बिखरा पड़ा था और पीछे दुकान की दीवार से पत्थर न