साहेबगंज: नवादा गांव में जमीनी विवाद के चलते दो भाइयों के परिवारों में हुई मारपीट
साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव में जमीनी विवाद को लेकर आज बृहस्पतिवार को 4:00 बजे के लगभग दो भाइयों के परिवारों में जमकर मारपीट हो गई ।जिसमें धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा उनकी पत्नी निक्की देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं परिजनों ने इलाज के लिए साहेबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है। तथा कार्रवाई करने को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया है।