बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे पुटपुरा गांव मे बीते दिनो खेत मे फसल सुरक्षा के लिए लगाई गई झटका मशीन के करेंट की तार की चपेट मे आने से ही मादा बाघ की मौत हुई।जांच में सामने आया है कि खेत में लगाई गई मशीन सस्ती और हल्की गुणवत्ता की थी जिसके कारण वह ट्रिप नहीं हुई और अलार्म भी बंद था,इस लापरवाही पर खेत मालिक के विरुद्ध वन विभाग ने अपराध दर्ज किया है।