सीमलवाड़ा: सीमलवाड़ा में पाटीदार समाज का जिला स्तरीय स्नेह सम्मेलन एवं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल, एकता और संवेदना का संगम
श्री लेउआ पाटीदार समाज जिला डूंगरपुर के तत्वाधान में जिला खेल समिति के संयोजन तथा पाटीदार समाज चौरासी की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय 33वां स्नेह सम्मेलन एवं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को सीमलवाड़ा स्थित समाज भूमि परिसर में भव्य रूप से हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान कारी लाल ननोमा,अध्यक्ष पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेम कुमार पाटीदार रहे।