ब्लॉक बांकेगंज क्षेत्र के दुर्जनपुर में पहुंचे पलिया विधायक,घायल युवक को दी आर्थिक सहायता।ब्लॉक क्षेत्र बांकेगंज की ग्राम पंचायत संसारपुर के मजरा दुर्जनपुर में आज सोमवार लगभग 1:30 बजे पलिया विधायक रोमी साहनी पहुंचे। यहां उन्होंने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक से मुलाकात कर आर्थिक सहायता प्रदान की तथा इलाज में हर संभव मदद का भरोसा परिजनों को दिलाया।