दरअसल आने बाली 12 तारीख युवा दिवस के मौके पर सुरखी विधानसभा के क्रिकेट महाकुंभ की शुरूआत राहतगढ़ से की जाएगी,,इस बार सुरखी विधानसभा के पांचों मंडल राहतगढ़ सीहोरा सुरखी बिलहरा जैसीनगर से करीब 500 से ऊपर टीमें इस आयोजन में शरीक होंगी,,प्रत्येक मंडल से विजेता उपविजेता घोषित किया जाएगा,,प्रतिदिन करीब 4 या 5 मैच खेले जाएंगे।