झुंझुनूं जिले के धनुरी थाना क्षेत्र के नांद का बास गांव में महाराष्ट्र पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए MD ड्रग्स बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। खेत में बने एक मुर्गी फार्म से करीब 10 किलो MD ड्रग्स, भारी मात्रा में रसायन और उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ बताई जा रही है।