खुर्जा: गांव वाहनपुर संपर्क मार्ग और रोहिदा कमालपुर मार्ग से जावल संपर्क मार्ग की सड़क स्वीकृत, विधायक निधि की जानकारी
गांव वाहनपुर संपर्क मार्ग और रोहिदा कमालपुर मार्ग से जावल संपर्क मार्ग की सड़क स्वीकृत हो गई है, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 70 लाख 55000 से यह निर्माण कार्य किया जाएगा, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह द्वारा यह जानकारी रविवार सुबह लगभग 9:00 बजे दी गई है।