गायघाट: गायघाट प्रखंड क्षेत्र के गांवों में वस्त्र सहायता योजना की राशि पर बिचौलिए हावी, जांच शुरू
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र में श्रम विभाग के द्वारा मजदूरों के खाते भेजी गई वार्षिक वस्त्र योजना की राशि पर बिचौलिए हावी हैं। इस मामले को लेकर दर्जनों मजदूरों ने रविवार दोपहर करीब एक बजे में प्रखंड श्रम पदाधिकारी से शिकायत किया है। बखरी पंचायत के इसूफपुर लादी गांव के सुनीता देवी, रमेश पासवान, सुनील पासवान, मंजू देवी