खंडवा: खंडवा में तिरुपति जैसा दिव्य अनुभव, बन रही एशिया की सबसे बड़ी बालाजी भगवान की मूर्ति
81 फीट की ऊंचाई तक भक्त लिफ्ट के जरिए पहुंच सकेंगे और अपने हाथों से भगवान को माला अर्पित कर सकेंगे. एक बटन दबाते ही जलाभिषेक होगा, जैसे आपने अपने हाथों से भगवान पर जल चढ़ाया हो।यह जानकारी मंगलवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।