पलिया: पलिया में रोडवेज बस अड्डा नहीं, यात्रियों को रोज़ झेलनी पड़ रही मुसीबतें, जिम्मेदार विभाग बेख़बर
पलिया नगर आज भी समुचित रोडवेज बस अड्डे से वंचित है। स्थिति यह है कि रोडवेज बसें पुलिस चौकी और पीडब्ल्यूडी गेट के सामने सड़कों पर खड़ी होती हैं, जिससे हर रोज़ जाम लगता है और यातायात व्यवस्था चरमराई रहती है। दिल्ली मुंबई लखनऊ बरेली हरिद्वार और रुद्रपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए हजारों यात्री पलिया से सफर करते है। सड़क पर खड़ी रोडवेज बसों का वीडियो हुआ वायरल।