तिर्वा: कन्नौज जिले के ठठिया क्षेत्र में जलसा का आयोजन, मोहम्मद साहब की याद में पहुंचे सैकड़ों जायरीन
Tirwa, Kannauj | Sep 14, 2025 कन्नौज जिले के ठठिया क्षेत्र के दौलतपुर गांव में आज रविवार को जलसा का आयोजन किया गया। जलसा प्रोग्राम के दौरान सपा नेता भोले कुरेशी यश दोहरे ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान यश दोहरे ने कहा कि नजरुलशाह की कामना के लिए हम दुआ करते हैं जलसा समापन के बाद मौलानाओ ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी। यह वीडियो रविवार दोपहर 3 बजे का है तो आइए देखते है जलसा ।