ब्लाइंड वीमेंस टी20 वल्ड्ड कप 2025 जीतकर लौटी भारतीयटीम की मध्यप्रदेश की खिलाड़ियों से खेल एवं युवा कल्याणमंत्री विश्वास सारंग ने टीटी नगर स्टेड़ियम मेंभेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की तीनों खिलाड़ियोंकी उपलब्धि को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह पूरेमध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है।