ज़मानिया: गाजीपुर पॉक्सो कोर्ट ने एक साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में सौतेले बाप को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
गाजीपुर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश रामावतार प्रसाद की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक जघन्य मामले में सौतेले पिता को आजीवन कारावास और एक लाख रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई है। यह फैसला उत्तर प्रदेश के न्यायिक प्रक्रिया के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि यह मात्र 14 दिनों में और कुल 11 सुनवाई तारीखों पर फैसला आया है।