हनुमानगढ़: जंक्शन के वार्ड नंबर 54 में अधिक वोल्टेज से जले विद्युत उपकरण, डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप
अधिक वोल्टेज की सप्लाई से जंक्शन के वार्ड 54, हुड़को कॉलोनी में एक घर में विद्युत उपकरण जलने से काफी नुकसान हो गया। कमरे में वायरिंग जलने से कपड़े सहित अन्य घरेलू सामान भी राख हो गया। गृह मालिक ने बिजली बोर्ड पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।