करतला: मां मड़वारानी में घट स्थापना के साथ नवरात्र का शुभारंभ
Kartala, Korba | Sep 28, 2025 देश भर में शारदीय नवरात्र की धूम है। शनिवार को भक्तों ने देवी के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा घर, पंडाल व मंदिरों में पहुंचकर की। नवरात्र का उत्साह अब चरम पर है, क्योंकि उत्सव मनाने अब चार दिन ही बचे हैं।वहीं दूसरी ओर करतला ब्लॉक के ग्राम मड़वारानी पहाड़ पर स्थित मां मड़वारानी मंदिर में शारदीय नवरात्र की शुरुआत शनिवार को की गई। यहां हर साल पंचमी से नवरात्र मना