खलारी: खलारी में चक्रवर्ती मगध सम्राट जरासंध महाराज की 5228वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
खलारी कोयलांचल चंद्रवंशी समाज के द्वारा शनिवार दोपहर तीन बजे चक्रवर्ती मगध सम्राट जरासंध महाराज की 5228वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता युगेश्वर राम चंद्रवंशी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित समाज के लोगों ने सम्राट जरासंध महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर, पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर वक्ताओं ने बताया कि हिंदी और हिन्दू पंचांग के अनुसार...