मां-बेटी का भावुक मिलन: चार महीने बाद घर वापसी
रेखा, जो मानसिक अस्थिरता के कारण गुस्से में घर छोड़ कर चली गई थी, आज अपने पति और बेटी से मिली। चार महीने के इस लंबे इंतजार के बाद जब बच्ची ने मां को देखा, तो वह दौड़कर मां से लिपट गई। इस मिलन में खुशी और भावनाओं का ऐसा मिश्रण था जो दिल को छू लेता है। हमारे आश्रम के प्रयासों से यह परिवार फिर से एक हुआ है। #niaasredaaasra #परिवार_का_मिलन #मां_बेटी_का_प्यार #समाजसेवा #घर_वापसी #मानवता #familyreunion #family #emotional #emotionaljourney #socialwork #