सागवाड़ा: गड़ाजुमजी ननोमा फला में एक विवाहिता का शव अपने घर के पास खेतों में पेड़ पर लटका मिला
गड़ाझुमजी के ननोमा फला में एक विवाहिता महिला का शव अपने घर के पास खेतों में पेड़ पर लटका मिला। मृतका का पीहर धम्बोला में है तथा उसके माता पिता अहमदाबाद में रोजगाररत है। करीब आठ घंटों तक पीहर पक्ष का इंतजार करते रहे। पीहर पक्ष ने हत्या कर लटकाने का आरोप लगाया,थानाधिकारी चौहान निष्पक्ष जांच, पीएम मेडिकल बोर्ड से करवाने की बात पर पीहर पक्ष माना।