घुघरी: घुघरी के छतरपुर में श्रद्धा से मड़ई मेला आयोजित, यादव समाज ने चंडी पूजन कर निभाई परंपरा
घुघरी के छतरपुर में श्रद्धा और उल्लास से मड़ई मेला का आयोजन, यादव समाज ने चंडी पूजन कर निभाई परंपरा, ग्रामीणों ने लिया लोक संस्कृति का आनंद घुघरी जनपद के अंतर्गत आने वाले छतरपुर ग्राम पंचायत में आज, 9 नवंबर को, पारंपरिक मड़ई मेला का धूमधाम से आयोजन किया गया। क्षेत्रीय संस्कृति और आस्था का यह पर्व शाम 7 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग