खुसरूपुर: आदिलपुर गंगा घाट पर पानी लाने गया किशोर डूबा, स्थानीय गोताखोर और नाविक तलाश में जुटे
आदिलपुर गंगा घाट पर गंगा का पानी लाने गया किशोर डूब गया है। स्थानीय नाविक और गोताखोर डूबे किशोर की तलाश में जुटी है। किशोर खुसरूपुर बाजार के चट्टीपर मोहल्ला निवासी बिट्टू चौधरी का नाती अजीत कुमार है। अजीत कुमार का घर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लखीमपुर गांव में है। वह रामबाबू चौधरी का बेटा है। पूरे परिवार के साथ छठ पूजा मनाने खुशरूपुर चट्टीपर बाजार आया था।