तरबगंज: तरबगंज तहसील के निचले क्षेत्रों में बाढ़ का संकट, पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं माझावासी
तरबगंज क्षेत्र के निचले इलाके अभी भी बाढ़ के संकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों को पानी के रास्ते आनेजाने की विवशता है। प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहयोग कर रहा है। तरबगंज तहसील के उमरी बेगमगंज, तरबगंज व नवाबगंज के निचले इलाके बाढ़ व जलभराव से जूझ रहे। तरबगंज उपजिलाधिकारी विश्वामित्र सिंह ने रविवार शाम 6बजे बताया कि बाढ़ क्षेत्रों में जलस्तर घट रहा ।