शनिवार की दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के मुताबिक गढ़ीपुख्ता थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव पेलखा में आपरेशन सवेरा के तहत नशा मुक्ति चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों और खास तौर पर युवाओं को नशे के दुषपरिणामों से अवगत कराते हुए सुरक्षित, स्वस्थ्य, अनुशासित व सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों को नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया।