कोईलवर: कायमनगर उर्दू विद्यालय के समीप सड़क पर मची अफरातफरी, डीसीएम ट्रक के इंजन में लगी आग
बक्सर–पटना फोरलेन पर कोईलवर प्रखंड के गिधा थाना क्षेत्र अंतर्गत कायमनगर उर्दू विद्यालय के समीप गुरुवार रात करीब 9:30 बजे अफरातफरी मच गई। आलू से लदा एक डीसीएम ट्रक पटना की ओर जा रहा था, तभी अचानक उसके इंजन से धुआं निकलने लगा। चालक ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोकी तो लोगों ने देखा कि इंजन में हल्की आग लगी है मौके पर अपराध अफ्रीका माहौल बन गया।