भुसावर: भुसावर इलाके में भामाशाह ने छोंकरवाड़ा कलां ग्राम पंचायत के 5 राजकीय विद्यालयों के 576 बच्चों को बांटी जर्सियां
भुसावर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत छोंकरवाड़ा कलां के पांच राजकीय विद्यालयों के 576 स्कूली बच्चों के लिए गर्म जर्सियों का वितरण किया गया। छोंकरवाड़ा कलां मूल निवासी भामाशाह रमेश चंद गुप्ता ट्रस्ट द्वारा 5 राजकीय विद्यालय जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (इंग्लिश मीडियम) के 188 बच्चे एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के 168 बच्चे, राजकीय उच्च माध्