ज्वालापुर पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान रेलवे रोड से 52 पव्वे देशी शराब के साथ एक आरोपी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजू कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर का रहने वाला है और चोरी छुपे ज्वालापुर में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त था। आरोपी राजू के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने यह जानकारी दी।