जिले के टोडाभीम के झालरा कालोनी पालडा रोड़ निवासी पीड़ित देवेश कुमार शांडिल्य पुत्र अशोक से इंस्टाग्राम पर कपडों का विज्ञापन दिखा दो बार में 71683₹ की ठगी के मामले में टोडाभीम थाने में दर्ज मुकदमे में टोडाभीम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी इजमांम उल हक पुत्र यूनूस खां निवासी नंगवा फिरोजपुर थाना पहाड़ी जिला डीग को गिरफ्तार कर पुलिस जांच में जुटी है।