जिला पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है. डीएसटी और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई थानों के वंचित और ₹10000 के इनामी मुलजिम मस्तराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने सूचना जुटा कर उसे भांकरोटा के समीप से गिरफ्तार किया है मुलजिम अनेक स्थानों में वांछित है और पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी।