धनाऊ: सणाऊ गांव में अचानक लगी आग, आगजनी से खेत में फसल सहित अन्य सामान जलकर हुआ राख
Dhanaau, Barmer | Oct 15, 2025 बाड़मेर जिले के सणाऊ गांव में बुधवार शाम 4:00 बजे आगजनी की घटना देखने को मिली। जहां अचानक लगी आग से खेत में फसल एवं अन्य सामान जलकर राख हुआ खेत मालिक राजू राम चौधरी को भारी नुकसान हुआ। ग्रामीणों सहित फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे की मस्कट के बाद आपको काबू पाया।