डंडई: डंडई साप्ताहिक हाट में छठ की धूम, दौरा सुप की खरीदारी से बाज़ार गुलज़ार, उमड़ी हज़ारों की भीड़
Dandai, Garhwa | Oct 22, 2025 डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित साप्ताहिक हाट बाजार में बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे से ही छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर जबरदस्त रौनक देखने को मिली। हर ओर श्रद्धा और उत्साह का माहौल छाया रहा। बाजार में छठ पूजा में उपयोग होने वाले दौरा, सूप, ढकनिया, कलश, फल एवं पूजन सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बतातेचलें कि छठ पर्व सूर्य उपासना का महान लोकपर्व है,