माधौगढ़: नगर में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा कोबरा, लोगों में मचा हड़कंप
माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ नगर में लल्ला टेंट हाउस में किंग कोबरा आ गया,जिससे लोगों में हड़कंप मच गया,लोगों में वन विभाग की टीम को सूचना दी,मौके पर अमित कुमार वन दरोगा अन्य दरोगा और टीम के द्वारा दिन बुधवार समय लगभग 5 बजे कोबरा का रेस्क्यू किया गया और पकड़कर उसको जंगल में छोड़ दिया गया,कोबरा मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है।