लालगंज: लालगंज थाना में दुर्गा पूजा को लेकर SDM हाजीपुर और SDPO लालगंज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई
लालगंज थाना पर आगामी दुर्गा पूजा को लेकर SDM हाजीपुर तथा SDPO लालगंज की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता एसडीएम रामबाबू बैठा ने किया। जबकि संचालन एसडीपीओ गोपाल मंडल ने किया। बैठक में थनाध्यक्ष संतोष कुमार और सीओ स्मृति साहनी ,सर्किल इंस्पेक्टर राज कुमार,नगर सभापति कंचन कुमार साह आदि शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता करते एसडीएम रामबाबू बैठा