पन्ना: कलेक्टर सुरेश कुमार ने CM हेल्पलाइन में झूठी शिकायतकर्ताओं की जानकारी देने के निर्देश जारी किए
Panna, Panna | Sep 29, 2025 कलेक्टर सुरेश कुमार ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को संचालक सीएम हेल्पलाइन भोपाल के निर्देशानुसार सीएम हेल्पलाइन पोर्टल अंतर्गत झूठी एवं आदतन शिकायतकर्ताओं की पहचान कर इनकी जानकारी के संबंध में अविलंब अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। ऐसे शिकायतकर्ताओं की जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर शिकायतकर्ता के नाम, मोबाइल नंबर, कुल शिकायतों की संख्या चाही गई है।