फतेेहपुर: बड्डूपुर थाना परिसर में पुलिस ने लिया 'वंदे मातरम' का संकल्प, राष्ट्रसेवा और जनसेवा का दिया संदेश
बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना परिसर में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जहां पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में गूंजते हुए ‘वंदे मातरम’ गाया — और मातृभूमि की सेवा का संकल्प लिया।