बांका: गुजरात में सड़क पार करते समय ककना गांव के युवक को ऑटो ने मारी टक्कर, युवक ज़ख्मी
Banka, Banka | Dec 2, 2025 गुजरात में सड़क पार करने के दौरान ककना गांव के एक युवक को ऑटो ने टक्कर मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहां उपचार कराने के बाद युवक बांका पहुंचा, जहां मंगलवार की दोपहर 12 बजे जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार ककना गांव निवासी विक्रम चौधरी गुजरात रहकर मजदूर का कार्य करता था।