मेघनगर: मेघनगर में स्वर्गीय मोहनलाल भानपुरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया
मेघनगर में स्वर्गीय मोहनलाल भानपुरिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मेघा भूपेश भानपुरिया एवं भानपुरिया परिवार द्वारा मेघनगर के अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव शंकर मंदिर परिसर, राम रोटी अणु दरबार पर जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के लिए स्वादिष्ट भोजन के पैकेट बनवाकर वितरण किए गए। भोजन वितरण कार्यक्रम में भूपेश भानपुरिया, प्रीतेश भानपुरिया।