गुरुग्राम में रात भर चला आग का तांडव, महिला जिंदा जली #Gurugramnews #cmharyana #accident #gurugram #police #SohnaRoad
गुड़गांव में रविवार को तीन अलग-अलग स्थान पर अलग अलग समय पर आग का तांडव देखने को मिला। तो वहीं आगजनी की इस घटना में एक महिला की जान भी चली गई, बतादें कि पहली घटना पटौदी जमालपुर रोड पर हुई। जहां धुंध अधिक होने के कारण ट्रक और ऑटो कर में भिड़ंत हो गई और ऑल्टो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। औऱ कार में आग लग गई जिसने कार सवार नीतू को अपनी चपेट में ले लिया। नीतू की जिंदा जल का दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना वाटिका चौक पर हुई। यहां रोड़ी और बजरी से भरा एक ट्रक संतुलन खोकर पलट गया और उसमें आग लग गई। वहीं, तीसरी घटना मानेसर की एक इंजेक्शन मोल्डिंग कंपनी में हुई।