आलापुर: खरुआंव से हफ्ते भर पहले गायब व्यक्ति का शव देवरिया रामजानकी मंदिर के पीछे लटकता मिला, फैल रही थी दुर्गंध, उठे कई सवाल
राजेसुल्तानपुर थाने के खरुवांव गांव से हफ्तेभर से गायब 45 वर्षीय व्यक्ति का शव देवरिया बुजुर्ग स्थित रामजानकी मंदिर के पीछे पेड़ की एक डाल से शनिवार दोपहर 12 बजे के आसपास लटकता मिलने से सनसनी फैल गई।शव पूरी सड़ चुका था। जिससे फैली दुर्गंध के सहारे चरवाहे वहां तक पहुंचे थे।राजे सुल्तानपुर थानाध्यक्ष अक्षय पटेल ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लिया।