बेगुं: बेगू क्षेत्र में शनिवार रात हुई बारिश से मंडावरी, जोधा पटेल गांव के खेतों में भरा पानी, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की
बेगू क्षेत्र में शनिवार रात को हुई बारिश से खेतों में भर पानी किसानों ने की फसल खराबी के मुआवजे की मांग रविवार सुबह 8:00 बजे मिली जानकारी। बेगू क्षेत्र में हुई बारिश से मंडावरी, जोधा पटेल की खेड़ी आदि क्षेत्र में खेतों में पानी भर जाने से फसलें हुई नष्ट,किसानों ने राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से गिरदावरी करवाकर फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने की मांग की।