दौसा: दौसा के पवित्र सरोवर गटोलाव धाम पर गंदगी का आलम, शहर वासियों ने नाराजगी जताते हुए की अपील#jansamshya
Dausa, Dausa | Sep 10, 2025 शहर के पवित्र गेटोलाव धाम पर इन दिनों गंदगी का आलम है जिसे देखकर शहर वासियो में खासी नाराजगी है यहां पहुंचे लोगों ने बताया कि यह पवित्र सरोवर है और लोग यहाँ मछलियों को दाना डालने और अच्छा समय बताने के लिए आते हैं लेकिन गंदगी के आलम को देखकर मन खराब हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की किस जगह की सफाई करवाई साथ ही शहर वासियों से भी कहा कि यहां गंदगी ना