सूरतगढ़: अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पर 8 किलो 164 ग्राम अफीम के साथ पंजाब के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया, क्रेटा कार भी ज़ब्त
सूरतगढ़ सर्किल की राजियासर थाना पुलिस ने 8 किलो 164 ग्राम अफीम के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार भी पुलिस ने जप्त कर ली। एसपी ने मंगलवार दोपहर प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी। इस कार्रवाई को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर नाकाबंदी के दौरान अंजाम दिया। पकड़ा गया आरोपी कलविंदर सिंह पंजाब का निवासी है।