हीरापुर गांव में एक किसान को आज सोमवार शाम करीब 6/30 बजे खेत में गेहूं की फसल में पानी लगाने के दौरान मोटर पंप में करंट आ गया जिससे किसान को करंट लग गया करंट का झटका लगते ही किसान बेहोश होकर गिर पड़ा गनीमत रही कि जिस वक्त घटना हुई उस समय आप पास में अन्य किसान काम कर रहे थे