फलका: फलका के बरेटा के पास दो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल
Falka, Katihar | Oct 7, 2025 मंगलवार की संध्या करीब सात बजे फलका थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 पर बरेटा गांव समीप दो बाइक में आमने- सामने भिड़ंत हो गयी।घटना में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये।जख्मी बाइक चालक शोमेश्वर प्रसाद चौधरी उम्र-52 वर्ष गांधी ग्राम बरेटा,अर्जुन कुमार उम्र-25 वर्ष कबलसिया निवासी बताया जाता है।दोनों जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल लगाया गया