झांसी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में करोड़ों रुपये के कथित फर्जीवाड़े को लेकर सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि बीमा कंपनी और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से वास्तविक किसानों को लाभ से वंचित कर अपात्रों को करोड़ों का भुगतान कर दिया गया।