जमुई: मटिया, साकल और मंगरार में डॉ. नीरज साह ने 1000 गरीब जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया, शिक्षा को लेकर किया जागरूक
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए समाजसेवी सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज साह द्वारा लगातार गरीब, दलित, आदिवासी क्षेत्रों में किए जा रहे कंबल वितरण के चौथे रविवार की शाम 4:30 बजे तक विभिन्न जगहों पर कंबल वितरण किया गया। इस दौरान मटिया, साकल मुसहरी और मंगरार महादलित टोला में 1000 गरीबों को कंबल दिया गया। साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।