ललितपुर: मधुमक्खियों ने मजदूर पर किया हमला, शरीर पर निकले 200 से अधिक डंक, कान से निकली जिंदा मधुमक्खी, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन में मजदूरी का काम कर रहे मजदूर पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया इस मामले में दो मजदूर घायल हो गए एक की हालत गंभीर है जिसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है उसके शरीर से 200 से अधिक मधुमक्खियों के डंक निकले हैं और कान से एक जिंदा मधुमक्खी निकली है। उसको बचाने गए साथी को भी मधुमक्खियां ने काटा, मजदूर का इलाज जारी है।