सतना डायग्नोस्टिक सेंटर में फर्जी सोनोग्राफी मामले की सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज
सतना जिले में आम जन के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ के मामले यदा कदा प्रकाश में आते रहे है।उसी क्रम नगर परिषद के अध्यक्ष निरंजन प्रजापति के साथ फर्जी वाडा हुआ है।जो गलत इलाज की वजह से गंभीर रूप से बीमार हुए थे।क्यो की सोनो ग्राफी रिपोर्ट में अध्यक्ष जी को पेट बच्चे दानी होने की जानकारी बताते हुए इलाज किया गया था,मामले ने राज्य में पकड़ा तूल।