खातेगांव: शरद पूर्णिमा पर समापन: बच्चे ज्वार का पौधा लिए घर-घर मांगते हैं दान-दक्षिणा
मालवा निमाड़ में भारतीय संस्कृति कहा यह पर वी का यह पर्व अब गांव तक सीमित हो गया है बच्चे शाम के समय हाथों में ज्वार का पौधा लिए घर-घर दस्तक देकर गीत गाकर दान दक्षिणा मांगते हैं पूर्णिमा के दिन उनके पांच दिवसीय इस आयोजन का समापन होता है रविवार शाम 6:00 बजे बच्चे अपने हाथों में ज्वार का पौधा लिए गीत गाते हुए और दान दक्षिणा मांगते हुए दिखाई देते हैं